धमतरी : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे एक छात्र ने अपनी जान दे दी.इस मामले में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं. नगरी एसडीएम की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच दल बनाया गया हैं. जिसे तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. पूरा मामला एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह का है. यहां 12वीं के छात्र हिमांशु नेताम की छात्रावास में मौत हुई थी. हिमांशु की मौत ने प्रबंधन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं.
कलेक्टर ने जांच कमेटी का किया गठन : कलेक्टर ने छात्र की मौत मामले में जांच का आदेश जारी किया. जिसमें लिखा है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह, विकासखंड नगरी, जिला धमतरी में 11 नवंबर को कक्षा 12वीं वाणिज्य छात्र हिमांशु नेताम ने लगभग साढ़े सात बजे आत्मघाती कदम उठाया. घटना का पता चलते ही मौके पर विद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों ने हिमांशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकरेल पहुंचाया. संस्था के प्राचार्य ने विद्यार्थी के माता-पिता और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद विद्यार्थी को जिला अस्पताल धमतरी लाए जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के जांच एवं परीक्षण के लिए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है.

जांच दल में कौन-कौन हैं शामिल : जांच दल में अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरी हैं.जबकि सदस्यों में निम्न होंगे.
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी
खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड नगरी
परियोजना अधिकारी, म.बा.वि.परि., नगरी
विकासखंड शिक्षाधिकारी, नगरी
तहसीलदार, तहसील कुकरेल, विकासखंड नगरी
इन सदस्यों को जांच के लिए जांच टीम में शामिल किया गया है. जांच दल को प्रकरण का परीक्षण कर तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट देना होगा. बहरहाल छात्र ने किस वजह से आत्मघाती कदम उठाया है,ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.