दिल्ली ब्लास्ट के बाद असम में हलचल! आखिर क्यों हो रहीं इतनी गिरफ्तारियां? आतंकी कनेक्शन की जांच तेज, पुलिस एक्शन में
दिल्ली आतंकी हमले के बाद से देश भर के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में असम में भी कार्रवाई की जा रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोटों के बाद आपत्तिजनक सोशल-मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि यहां 12 नवंबर की 6 गिरफ्तारियों के अलावा, रात भर में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरोज अहमद पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकंदर, शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा) को गिरफ्तार किया है. रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजई), तस्लीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहिम मोल्ला, बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा)को गिरफ्तार किया गया है.