दिल्ली कार ब्लास्ट में 11 बेकसूरों की जान गई! मौत का फाइनल आंकड़ा आया सामने, धमाके के बाद अब तक क्या-क्या हुआ? पूरी टाइमलाइन
देश की राजधानी दिल्ली में लगभग एक दशक बाद कोई ब्लास्ट हुआ है. इससे पहले साल 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट की पार्किंग में ब्लास्ट हुआ था. सोमवार (10 नवंबर 2025) को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ था. इस धमाके ने एक बार फिर दिल्ली के साथ-साथ देश वालों को डरा दिया है. ब्लास्ट में आतंकी उमर समेत कुल 11 बेकसूर लोगों की जान गई है. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं. आतंकी उमर भी इसी धमाके में मारा गया है.
इस हादसे के कई वीडियो भी अब तक सामने आ चुके हैं, साथ ही 4 दिन बाद भी शवों के टुकड़े मिल रहे हैं. इधर केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है. बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया. ब्लास्ट के बाद देशभर में 500 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है.
सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद रेड लाइट पर धमाका हुआ था. यह धमाका I-20 कार में हुआ था, जिसमें आतंकी डॉ. उमर भी सवार था. अब तक की रिपोर्ट और जानकारी के अनुसार यह ब्लास्ट हड़बड़ी में किया गया है. आतंकियों का प्लान 6 दिसंबर को ब्लास्ट करने का था. हालांकि पुलिस ने उनके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. यही वजह है कि वे डर गए और ब्लास्ट कर दिया.
अल फलाह यूनिवर्सिटी और कई डॉक्टर्स शामिल
दिल्ली धमाका करने वाले आतंकियों का ग्रुप फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से संचालित हो रहा था. दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अब तक कई डॉक्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमे से गिरफ्तार एक डॉक्टर ने ये भी कबूल किया है कि वह 2 सालों से हमले की प्लानिंग कर रही थी. वहीं पूरे मामले में हर तरफ से चाहे डॉक्टर हो या फिर स्टूडेंट इनका तार अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है.
अब तक कितनों को किया गया गिरफ्तार?
दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद से ही देश की तमाम जांच एजेंसियां एक्टिव बनी हुई हैं. अब तक सैकड़ों लोगों से पूछताछ तो वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियों ने ये गिरफ्तारियां देश के अलग-अलग राज्यों से की है. इनमें दिल्ली, गुजरात, यूपी, जम्मू-कश्मीर शामिल है. अब तक म्मू कश्मीर से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इनमें तारिक, आमिर, उमर, डॉ. सज्जाद, आरिफ, यासिर, मकसूद, इरफान, जमीर शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से डॉ. अदील रईस, लखनऊ से डॉ. परवेज और फरीदाबाद के सेक्टर 56 से एक और डॉक्टर को अरेस्ट किया गया है.
दूसरी तरफ दिल्ली में कार का सौदा करने वाले अमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. अल फलाह यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है.
लाल किला मेट्रो स्टेशन किया गया बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगली सूचना तक बंद करने की घोषणा की है. डीएमआरसी के अनुसार लाल किला स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर दो दिवसीय भूटान दौरे से वापस लौटे थे. वे एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों के इलाज का जायजा लिया और डॉक्टरों से भी बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि साजिश को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
ब्लास्ट की जांच में अब तक क्या-क्या पता चला?
लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में अब तक सामने आया है कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ है, उसे कई बार खरीदा और बेचा गया है. इसके साथ ही आतंकियों ने इस हमले के लिए लंबी प्लानिंग की थी. करीब 2 साल से वे इस हमले के लिए विस्फोटक जमा कर रहे थे. आतंकियों का अंकारा में ब्रेनवॉश किया गया है. यही से उन्होंने हमलों की योजना बनाना शुरू किया था. पूरी प्लानिंग फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में की गई थी.
उमर के परिवार ने क्या बताया?
उमर को लेकर चल रही खबरों और लगाए जा रहे आरोपों को उमर के परिवार ने भी स्वीकार किया है. उमर के परिवार ने स्वीकार किया कि उन्हें पता था कि बेटा कट्टरपंथी बन चुका है. हालांकि ये सब पता होने के बाद भी परिवार ने सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.