बड़ा हादसा! सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो जनरल हुड्डा की कार को पंजाब पुलिस की जीप ने मारी टक्कर, क्या लिया गया एक्शन? देश By Nayan Datt On Nov 13, 2025 पंजाब के मोहाली जिले में चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाइवे पर जीरकपुर फ्लाईओवर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार को एक पंजाब के किसी वीआईपी काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पंजाब पुलिस की जीप ने टक्कर मार दी. घटना के बाद पुलिस जीप मौके से भाग गई. जनरल हुड्डा ने घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी आपबीती बताई और कार्रवाई की मांग की है.इस पर पंजाब पुलिस प्रशासन की ओर से जांच शुरू की गई. यह भी पढ़ें कुत्ते बने तलाक की वजह! पति ने कहा- पत्नी घर में 5 कुत्ते ले… Nov 13, 2025 दिल्ली ब्लास्ट के बाद असम में हलचल! आखिर क्यों हो रहीं इतनी… Nov 13, 2025 ये घटना जीरकपुर फ्लाईओवर पर बीती शाम को हुई, जब जनरल हुड्डा अपनी पत्नी के साथ गाड़ी चलाकर कहीं जा रहे थे. जनरल हुड्डा ने लिखा कि एक वीआईपी काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पंजाब पुलिस की एक जीप, तेज गति से आ रही थी. हैवी ट्रैफिक की वजह से हमारी कार थोड़ी धीमी थी, जिससे पुलिस जीप के चालक को देरी हुई. गुस्साए पुलिस चालक ने बाईं ओर से ओवरटेक करके जानबूझकर हमारी कार को दाहिनी ओर से टक्कर मार दी. उन्होंने घटना को जानबूझकर की गई टक्कर बताया और मुख्यमंत्री तथा डीजीपी से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ये लापरवाही और अहंकार वर्दी और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है. पंजाब डीजीपी ने दिया सोशल मीडिया पर जवाब जनरल हुड्डा के ट्वीट के बाद, पंजाब के डीजीपी ने भी तुरंत सोशल मीडिया एक्स पर जवाब दिया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी ने लिखा कि जनरल डी एस हुड्डा और उनकी पत्नी को असुविधा के लिए हमें खेद है. ऐसा व्यवहार ऐसे अस्वीकार्य है और पंजाब पुलिस के मूल्यों के खिलाफ है. इस मामले में स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक ए एस राय से संबंधित वाहनों और उन पर तैनात पुलिसकर्मियों की पहचान करने को कहा गया है. Share