दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का कहर! आनंद विहार, बवाना जैसे $27$ इलाकों की हवा ‘जहरीली’, AQI $400+$ के बाद क्या एक्शन लेगी सरकार?
दिल्ली में कम होते तापमान के साथ-साथ प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इन दिनों ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) 400 पार बना हुआ है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में ग्रैप-3 के नियमों को लागू किया है, जिसके चलते कई कामों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. बढ़ते AQI स्तर के कारण लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं. आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन दिनों प्रदूषण की चादर ने पूरी तरह से दिल्ली को ढका हुआ है. हर जगह सिर्फ और सिर्फ प्रदूषण ही नजर आ रहा है. AQI के आंकड़ों ने लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं. बढ़ते पॉल्यूशन के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. उन्हें आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां हो रही हैं. आलम यह हो गया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते में हुए 5वीं तक क्लास के छात्रों की क्लास को ऑनलाइन कर दिया है.
27 इलाकों में पॉल्यूशन का रेड अलर्ट
समीर ऐप के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 407 दर्ज किया गया है. 39 AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 27 पर पॉल्यूशन का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां AQI 400 से 500 के बीच बना हुआ है, जो कि प्रदूषण की खतरनाक श्रेणी में आता है. सबसे ज्यादा बवाना का AQI-460 रिकॉर्ड किया गया है. अलीपुर का AQI-418, आनंद विहार का AQI-431, अशोक विहार का AQI-438, आया नगर का AQI-402, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-433 और चांदनी चौक का AQI-455 है.
जानें AQI की स्थिति
मथुरा रोड का AQI-434, डाॅ करनी शूटिंग रेंज का AQI-420, डीटीयू का AQI- 362, द्वारका सेक्टर-8 का AQI-401, IGI एयरपोर्ट का AQI-383, आईटीओ का AQI-434, जहांगीरपुरी का AQI-448, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI-414, लोधी रोड का AQI-319, मेजय ध्यानचंद स्टेडियम का AQI-396, मंदिर मार्ग का AQI-404, मुंडका का AQI-436, नजफगढ़ का AQI-379, नरेला का AQI-432, नेहरू नगर का AQI-436 और नॉर्थ कैंपस का AQI-415 दर्ज किया गया है.
कंस्ट्रक्शन साइट्स हुई बंद
इसके अलावा भी दिल्ली में 10 से ज्यादा इलाकों में AQI रेड अलर्ट कंडीशन में है. CAQM ने दिल्ली में ग्रैप-3 लागू किया है, जिसके चलते गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. स्कूल में पांचवीं तक की क्लास को ऑनलाइन कर दिया गया है. पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं, सीमेंट, बालू जैसे सामानों के ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगा दी गई है.