DMRC ने बढ़ाई सुरक्षा! दिल्ली ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद, यात्रियों को परेशानी
दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा. बीते दो दिनों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है. अब इस आदेश को आगे बढ़ाया गया है. लोगों की भारी भीड़ को सुरक्षा दृष्टि से रोकने और जांच में किसी भी तरह की रुकावट ना आए इसके चलते यह फैसला लिया गया है. अब तक इस मामले में जांच एजेंसियां 500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद दो दिनों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है. अब इसे अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लिया है. यह फैसला सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है. लाल किले के आसपास जाने वाले लोगों को जमा मस्जिद और कशमीर गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ रहा है. धमाके के बाद मंगलवार को पहली बार मेट्रो स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
अगले आदेश तक लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद
इसके बाद इस फैसले को बुधवार को जारी रखा गया. अब DMCR ने बड़ा अपडेट देते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है. DMCR ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी शेयर की है. फिलहाल बाकी स्टेशनों की गतिविधि सामान्य रूप से चलती रहेगी. DMRC के लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद करने के फैसले से उसके आसपास रहने या फिर काम करने वाले लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी जरूरी हो रही है, लेकिन सुरक्षा की नजरिये से यह एक अहम फैसला है.
12 लोगों की मौत
सोमवार शाम लाल किले के आसपास सब कुछ आम दिनों की तरह चल रहा था. इसी बीच करीब शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक i20 कार में जोरदार विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि कई गाड़ियों के साथ- साथ लोगों के भी परखच्चे उड़ गए. इस ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों को मौत हो चुकी है, जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
इस मामले में अब तक जांच एजेंसियों 500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दिल्ली समेत पूरा देश हाई अलर्ट पर है. मामले में रोजाना नए-नए और हैरान करने वाला खुलासे हो रहे हैं. बुधवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में इस घटना को आतंकी हमला माना गया है.