राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महिपालपुर के पास गुरुवार को धमाके जैसी आवाज सुनने में आई. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर एक महिला ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया था, जिसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची.
दिल्ली पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने कहा, एक DTC बस का टायर फटा था और गार्ड ने बताया वो ड्राइवर मौके पर मौजूद है. कुछ पैनिक नहीं है. सामान्य टायर फटने की घटना है. बता दें कि महिपालपुर इलाका दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर है और IGI एयरपोर्ट भी यहां से काफी पास है.
दिल्ली इस वक्त पैनिक मोड में है. 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके के बाद लोगों में घबराहट है. इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई थी. जिस कार में ब्लास्ट हुआ उसमें डॉ उमर सवार था. इस घटना में वो भी मारा गया.
DNA से मालूम पड़ा उमर ही चला रहा था कार
नमूनों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर नबी उस कार को चला रहा था जिसमें विस्फोट हुआ था. उमर की मां के डीएनए नमूने मंगलवार को एकत्र किए गए और जांच के लिए भेजे गए. डीएनए के नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं कि वास्तव में उमर ही विस्फोट में इस्तेमाल कार चला रहा था.
उमर इस सप्ताह की शुरुआत में पर्दाफाश किए गए एक व्हाइट टेरर मॉड्यूल का एक प्रमुख सदस्य था. वह जम्मू कश्मीर में पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था. पुलिस द्वारा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास एक कार में विस्फोट हुआ.
पुलिस ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद लगभग 3,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर जब्त किया.