अलवर में शर्मनाक वारदात! कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से काट डाला मां-बाप को, हत्या के बाद पैर से चांदी का कड़ा चुराकर हुआ फरार
राजस्थान के अलवर में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला किया और दोनों की हत्या कर मौके से फरार हो गया. हैवान बेटा अपनी मां के पैर से चांदी का कड़ा भी निकालकर ले गया. बताया गया कि आरोपी शराब का आदी है और शराब के नशे में वह आए दिन अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था. अब उसने उन्हें जान से मार डाला.
ये मामला अलवर के गोविंदगढ़ से सामने आया है, जहां बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गांव हादरहेडा में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग हरिराम जाटव और उनकी 65 साल की पत्नी शांति देवी के बेटे ओमप्रकाश ने उनकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. उसने रात के समय इस घटना को अंजाम दिया, जब सुबह होने पर दोनों पति-पत्नी घर से बाहर नहीं निकले, तब जाकर उनके बार में पता चला.
खून से लथपथ बैड पर पड़े थे पति-पत्नी
दंपत्ति के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने उनके घर के अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी खून से लथपथ हालत में बैड पर पड़े हुए थे. इसके बाद लोगों ने दंपत्ति के बड़े बेटे मोहरपाल को उनके माता-पिता की हत्या की जानकारी दी. मोहरपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उन्हें सुबह 11 बजे फोन पर उनके माता-पिता की हत्या की जानकारी दी गई.
बड़े बेटे ने भाई के खिलाफ की शिकायत
मोहरपाल ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उसका एक छोटा भाई ओमप्रकाश है, जो गायब है. वह शराब का आदी है और आय दिन मां-पिता के साथ मारपीट करता रहता था. उसी ने रात को सोने से पहले माता-पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी. वह मां के पैर का चांदी का कड़ा भी निकालकर ले गया. मोहरपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलवर में रहता है और मिस्त्री का काम करता है, जबकि ओमप्रकाश अविवाहित है.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई
थाना अधिकारी विजयपाल सिंह ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर एफएसएल टीम ने सैंपल लिए हैं. दोनों बुजुर्गों के शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद साफ पता चलेगा कि दोनों की हत्या किस समय की गई. हालांकि, शुरुआती जांच में रात में ही हत्या की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश भी शुरू कर दी है और जांच में जुटी हुई है.