राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा वार! किशनगंज में बोले- ‘मोदी नफरती हैं, लोगों को बांटना चाहते हैं…’, सियासी पारा चढ़ा
बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, ऐसे में तमाम दलों के नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी लोगों को बांटना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को बांटना चाहते हैं उनके बीच नफरत फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा ‘मेरे खून में मोहब्बत और भाईचारा है और मैं हिंदुस्तान को जोड़ना चाहता हूं. यही फर्क है और यही लड़ाई है’. इस दौरान राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम ने बिहार से और पीएम ने देश में रोजगार खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा ‘बिहार में जो भी माल बिकता है वो चीन, वियतनाम, बांग्लादेश, कोरिया में बनता है. हम चाहते हैं, यहां जो माल बिके- उसमें Made in Bihar लिखा हो’.
‘अडानी को 1 रुपए प्रति एकड़ की दर से जमीन दी गई’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार में आप पाइन एप्पल, आम, मक्का, मखाना उगाते हैं, लेकिन नीतीश जी ने 20 साल में एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगवाया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री सरेआम झूठ बोलते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन की कोई कमी नहीं है. बिहार सरकार अडानी को जितनी जमीन चाहिए देने को तैयार है. सांसद ने कहा कि अडानी को 1 रुपए प्रति एकड़ की दर से जमीन दी गई है.
उन्होंने कहा कि BJP नफरत फैलाकर जनता का ध्यान भटकाती है और देश का पैसा ले लेती है. उन्होंने कहा कि BJP जनता को डराती है, जिससे लोग सही सवाल नहीं पूछते. उन्होंने कहा कि कई ऐसे स सवाल है जिनका जवाब मिलना जरूरी है.
⦁ बिहार के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है?
⦁ बिहार में युवाओं के लिए अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी क्यों नहीं हैं?
⦁ बिहार के युवाओं को काम की तलाश में दूसरे प्रदेशों में क्यों जाना पड़ता है?
‘कुछ गिने-चुने लोगों के विकास पर ध्यान है’
उन्होंने कहा वो कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, लेकिन सच्चाई यह है कि उनका पूरा ध्यान कुछ गिने-चुने लोगों के विकास पर है. । राहुल ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बीजेपी और एनडीए को करारा जवाब देगी और इंडिया गठबंधन को भारी समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा, बिहार के लोग समझ चुके हैं कि विकास केवल नारों से नहीं, नीयत और नीतियों से होता है.
राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कई जिलों में प्रचार कर रहे हैं. मंच पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और राहुल गांधी के भाषण के दौरान इंडिया जीतेगा और नफरत छोड़ो, मोहब्बत से जोड़ो के नारे लगते रहे. बिहार में दो चरणों में मतदान हो रहे हैं पहला चरण 6 नवंबर को संपन्न हुआ वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे.