नोएडा में खूनी रहस्य! कटा सिर, गायब हथेलियां… नाले में मिली लाश किसकी? पुलिस के लिए महिला की पहचान बनी चुनौती
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-108 में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है. नाले में शव के दिखाने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव की हालत देख पुलिस भी हैरान रह गई. महिला की बहुत ही वीभत्स तरीके से हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था. शव फूलने के बाद वह ऊपर आ गया.
नोएडा सेक्टर-39 थाने क्षेत्र के तहत आने वाले सेक्टर 108 के एक नाले में बुधवार सुबह महिला की कटी हुई लाश दिखने पर लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच गई. शव को मशक्कत से नाले से बाहर निकाला गया. शव का सिर और दोनों हथेलियां काटी गई थीं. शव को देखकर पुलिस भी दंग रह गई.
सिर और हाथ की हथेलियां काटी
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. शव की शिनाख्त आसानी से ना हो सके, इसलिए आरोपी ने उसका सिर और दोनों हाथों की हथेलियां काट दी. घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल DCP नोएडा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते ही SIT का गठन किया गया है. टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मिसिंग महिलाओं की रिपोर्ट और नाले के आसपास के इलाकों की गतिविधियों की भी जांच कर रही है.
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस के सामने दो बड़ी चुनौतियों हैं, पहला अज्ञात मृतक महिला की पहचान करना और दूसरा हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना है. इस घटना ने एक बार फिर नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोल दी है.