छतरपुर में पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची, सुनवाई नहीं हुई तो SP ऑफिस में लगाई गुहार मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 छतरपुर एक 15 साल की नाबालिग लड़की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची। लड़की का आरोप है कि पड़ोस का रहने वाला एक लड़का उसे अश्लील हरकतें और इशारे कर परेशान करता है। नाबालिग ने बताया कि वह सटई थाना क्षेत्र की रहने वाली है और कक्षा 6 में पढ़ती है। उसकी मां नहीं है पिता रोजाना काम पर निकल जाते हैं जिससे वह घर में अकेली रहती है। पड़ोस में रहने वाला लड़का उसे अश्लील इशारे कर परेशान करता है। अनहोनी और डर के मारे वह घर से बाहर भी नहीं निकल पाती। घर में भी अकेले वह खुद को असुरक्षित समझती है। जिससे वह बहुत परेशान है। मामले की शिकायत उसने पहले संबंधित थाने में भी की लेकिन उसकी वहां नहीं सुनी गई। अब वह एसपी ऑफिस आई है। जहां उसने एसपी ऑफिस में एक लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। Share