अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पा’ से बड़ा धमाका! 7 अपकमिंग फिल्में होंगी रिकॉर्ड तोड़, मेकर्स ने लगाए हैं करोड़ों रुपये
साल 2024 में बस एक ही नाम की गूंज रही, जो था पुष्पा, पुष्पा, पुष्पाराज… उसके बाद से ही तीसरी फिल्म को लेकर माहौल बना हुआ है, जिसको रिलीज होने में अभी वक्त लगेगा. फिलहाल वो अगली फिल्म का काम शुरू कर चुके हैं. एटली की फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ ही दीपिका पादुकोण भी होंगी. लेकिन उनकी फिल्म को लेकर इतना तगड़ा माहौल इसलिए बना हुआ है, क्योंकि पुष्पा से जो बज क्रिएट किया है. वो पुष्पा 2 के बाद और भी अलग लेवल पर जा पहुंचा है, जिसे तोड़ना अब आसान नहीं है. किसी भी एक्टर का एक अलग फैन बेस क्रिएट हो जाता है. जिसके बाद अब अगली फिल्म का इंतजार है. आज आपको बताएंगे कि कितनी पिक्चर से अल्लू अर्जुन का नाम जुड़ रहा है.
अल्लू अर्जुन इस वक्त कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने हुए हैं. एटली की फिल्म 2027 में रिलीज होगी, जिसका बजट 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है. कई फिल्में अब भी वो कंफर्म नहीं कर पाए हैं, पर लगातार उनके मेकर्स से बातचीत चल रही है. देखिए किन फिल्मों का हिस्सा वो रहने वाले हैं.