फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या ‘रिजर्व डे’ ही बचाएगा महामुकाबला?
IND vs AUS, Women’s World Cup 2025 Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाना है, हां इन दिनों बेमौसम बरसात के हालात हैं. ऐसे में इस वेन्यू पर बारिश की स्थिति लगातार बनी है. नवी मुंबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला आखिरी ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है. अब उस मुकाबले के बाद दूसरा सेमीफाइनल भी वहीं है. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले के बीच में बारिश हुई तो उससे ये रद्द तो नहीं होगा क्योंकि इसके लिए रिजर्व डे भी है. लेकिन, सोचने वाली बात ये है कि बारिश के चलते मैच रिजर्व डे में गया तो क्या होगा?
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर बारिश का साया
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि नवी मुंबई में बारिश का साया सेमीफाइनल पर कितना है? मुकाबला दोपहर के 3 बजे से शुरू होना है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक नवी मुंबई में दोपहर के मौसम का मिजाज देखें तो 30-35 प्रतिशत तक बारिश के चांस दिखाई देते हैं. मतलब मैच में बारिश का खलल दिख सकता है. लेकिन, वो बारिश मैच को रिजर्व डे में जाएगी, उसके आसार कम लगते हैं. मतलब, ज्यादा से ज्यादा मैच में देरी हो सकती है. उसके कुछ ओवर्स कट सकते हैं.
रिजर्व डे में गया मैच तो क्या होगा?
लेकिन, मौसम है कभी भी बिगड़ सकता है. उस हालात में भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का क्या होगा? क्या मैच फिर दोबारा से रिजर्व डे पर शुरू होगा? या फिर वहीं से जहां पर उसे शेड्यूल डे पर रोका गया था? ICC के नियमों के मुताबिक, रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर वो शेड्यूल डे पर रुका था.
ऐसा दोनों सूरतों में होगा. जैसे मैच अगर पूरे 50-50 ओवर का होता है तो जहां पर वो शेड्यूल डे पर रुका, रिजर्व डे पर फिर वहीं से शुरू होगा. और, अगर मैच वाले दिन बारिश के चलते ओवर में कटौती देखने को मिली. जैसे वो 46-46 ओवर का हुआ तो फिर रिजर्व डे पर भी वो 46 ओवर का ही मैच रहेगा और वहीं से शुरू होगा, जहां पर रिजर्व डे में रुका था.
 
			