चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने बदला MP का मौसम! इन 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान
चक्रवाती तूफान मोंथा का असर मध्य प्रदेश पर भी देखा जा रहा है. वहीं, पश्चिम मध्य अरब सागर पर एक डिप्रेशन अवस्थित है. मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती तूफान का असर मध्य भारत तक देखा जा रहा है. इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में 2 सितंबर तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.
चक्रवात के प्रभाव से बुधवार को राज्य के जिले श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में भारी बारिश हुई. मध्य प्रदेश के शेष जिलों में हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ें और तेज हवाएं चलीं.
चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण कई इलाकों में तेज हवाएं भी चल रही हैं. अगले 24 घंटों में यह और और तेज होने की संभावना है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
इस बार ज्यादा ठंड की संभावना
आमतौर पर ठंड नवंबर में शुरू होती है और जनवरी तक रहती है, लेकिन इस साल यह फरवरी तक जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाली सर्दी 2010 के बाद से सबसे ज्यादा ठंडी हो सकती है.
उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले लगातार पश्चिमी विक्षोभों के कारण राज्य में सर्दियों के मौसम में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
जानें अगले 2 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान
30 अक्टूबर: अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी: सतना, रीवा, मंडला, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर ज़िलों में अगले 24 घंटों में 4 से 8 इंच बारिश हो सकती है.
भारी बारिश की चेतावनी: पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शाजापुर, अलीराजपुर और बड़वानी जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
हल्की बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
31 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?
भारी बारिश की चेतावनी: झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर और शहडोल जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
हल्की बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से तापमान गिरने का सिलसिला शुरू गया है और कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है.