यूएन के खिलाफ हूती ने क्यों ले लिया एक्शन? 24 स्टाफ को पकड़ ले गए लड़ाके विदेश By Nayan Datt On Oct 21, 2025 यमन के हूती विद्रोहियों ने अब संयुक्त राष्ट्र संघ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. यमन की राजधानी सना में हूती के लड़ाकों ने यूएन के दफ्तर को सीज कर लिया है और उसके 24 कर्मचारियों को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है. हूती विद्रोहियों की इस कार्रवाई से संयुक्त राष्ट्र संघ के बड़े अधिकारी सकते में हैं. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक हाल के दिनों में यमन में इजराइल का स्ट्राइक हुआ है. इस स्ट्राइक के बाद यूएन के अधिकारी हूतियों के निशाने पर आ गए हैं. हूती विद्रोहियों का कहना है कि यूएन के अधिकारी सना में जासूसी का काम कर रहे थे. राहत-बचाव काम में जुटे थे यूएन पदाधिकारी सना में संयु्क्त राष्ट्र के पदाधिकारी राहत एवं बचाव कामों में जुटे थे, लेकिन रविवार (19 अक्टूबर) से उन पर एक्शन शुरू हो गया. यूएन के पदाधिकारियों को कहां ले जाया गया है, इसकी भी कोई खबर नहीं है. कहा जा रहा है कि हूती के विद्रोही इन पदाधिकारियों के खिलाफ जासूसी का केस चलाने की तैयारी में है. अगर इन पदाधिकारियों पर जासूसी का केस चलता है और साबित हो जाता है तो इन्हें यमन में फांसी की सजा भी हो सकती है. यमन में इस्लामिक कानून को माना जाता है, जहां पर जासूसी के लिए मौत की सजा दी जाती है. यूएन के आधिकारियों ने एपी से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों को यमन में अरेस्ट किया गया है, वे सभी विश्व खाद्य कार्यक्रम, यूनिसेफ और मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय सहित कई संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों से संबंधित हैं. हूती के लड़ाकों ने यूएन दफ्तर का फोन, टीवी और अन्य संचार उपक्रमों को भी जब्त कर लिया है. हूती विद्रोहियों पर जारी है इजराइल का स्ट्राइक हूती के विद्रोहियों पर इजराइल का स्ट्राइक जारी है. पिछले दिनों में इजराइल ने हूती के चीफ कमांडर अली गमारी की हत्या कर दी. इजराइल के निशाने पर हूती के टॉप कमांडर है. हूती यमन के विद्रोही लड़ाके हैं, जिन्हें ईरान का समर्थन प्राप्त है. इजराइल का कहना है कि ईरान के शह पर हूती के लड़ाके उसके मुल्क पर बार-बार हमला करते हैं. Share