लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौत, $10$ लाख मुआवजे की मांग
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के सदर अस्पताल में एक महिला की नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो गई. औरंगाबाद के टिकरी मोहल्ला से एक महिला बंध्याकरण के ऑपरेशन करने के लिए औरंगाबाद के सदस्य अस्पताल पहुंची थी. आरोप है कि महिला की ऑपरेशन के दौरान ओवरडोज इंजेक्शन देने से मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से फरार हो गए. इसके बाद आक्रोशित परिजनों सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की. इसके बाद आनन फानन में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने मौत की कीमत चार लाख रुपये लगाई यानी रिटेन पेपर वर्क में लिखते हुए रोगी कल्याण समिति से चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही. ऐसे में परिजन और भड़क गए और 10 लाख रुपए की मांग करने लगे.
इंजेक्शन की ओवर डोज देने से हुई मौत!
मृतक महिला की महिला अकबर इमाम की पत्नी शबा परवीन के रूप में हुई है, जो अस्पताल में नसबंदी के ऑपरेशन के लिए पहुंची थी. परिजन का आरोप है कि महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाते समय इंजेक्शन दिया गया था. परिजन का कहना है कि शंबा को एक-दो एमएल इंजेक्शन दिया गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. घर वालों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत इंजेक्शन की ओवर डोज देने से हुई है.
परिजन ने अस्पताल में किया हंगामा
महिला का पति अकबर इमाम ड्राइवर है और दोनों के चार बच्चे हैं. मतृका की मां रेहाना खातून ने बताया कि शनिवार सुबह ही शंबा को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इंजेक्शन लगने के बाद शंबा की मौत हो गई. शंबा की मौत के बाद उसके परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया तो डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से फरार हो गए. यही नहीं आईसीयू वार्ड से भी सभी स्वास्थ्यकर्मी फरार हो गए, जब परिजनों ने मुआवजे की बात कही तो अस्पताल के उपाधीक्षक ने मौत की कीमत चार लाख रुपये लगा दी.