IPS पूरन कुमार सुसाइड मामला: राहुल गांधी ने परिवार से की मुलाकात, चंडीगढ़ पहुंचकर जताया दुख, विपक्ष ने सरकार को घेरा देश By Nayan Datt On Oct 14, 2025 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने वाई पूरन कुमार की हत्या पर कहा था, “हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है.” यह भी पढ़ें IPS सुसाइड केस पर बड़ा एक्शन: हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत… Oct 14, 2025 बिहार चुनाव में बड़ा ऐलान: तेज प्रताप यादव महुआ सीट से… Oct 13, 2025 राहुल गांधी की ओर से परिवार से मिलना पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारियों पर दबाव डाल सकता है. साथ ही इस मुलाकात से वह अपने दलित हितैषी होने के दावे को भी सच साबित कर रहे हैं. कांग्रेस पहले से ही NDA सरकार में पिछड़ी जातियों पर हो रहे हत्याचारों का मुद्दा उठा रही है. राहुल गांधी ने वाई पूरन के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के लोगों से बात की है. परिवार के साथ करीब 50 मिनट तक की मुलाकात राहुल गांधी ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है… दलितोंमें गलत मैसेज जा रहा है. दलितों के साथ 10-15 दिन से नहीं, सालों से सिस्टमैटिक भेदभाव हो रहा है. सीएम ने इनको पर्सनली कमिटमेंट दिया, जिसमें फ्री एंड फेयर जांच की बात की थी. सीएम से कहता हूं कि बेटियों को जो कमिटमेंट दिया है कि उनके पापा फ्यूनरल होने दिया जाए उसे होने दे, तमाशा बंद कीजिए. सीएम को इस बात को समझना चाहिए. राहुल गांधी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की और कहा परिवार सिर्फ कार्रवाई की मांग कर रहा है. मैं प्रधानमंत्री- सीएम से कह रहा हूं कि जल्दी से जल्दी उन अफसरों पर कार्रवाई करें. DGP को भेजा छुट्टी पर वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में एक बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह कदम विपक्ष और अधिकारी के परिवार के बढ़ते दबाव के बीच उठाया गया है, जिन्होंने कुमार को परेशान करने के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले, हरियाणा सरकार ने इस मामले में रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया का तबादला कर दिया था. SIT को चाहिए वाई पूरन का लैपटॉप चंडीगढ़ पुलिस ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी कर उनके पति का लैपटॉप मांगा है. पुलिस के मुताबिक आईपीएस अधिकारी की मौत की चल रही जांच में लैपटॉप को एक अहम सबूत माना जा रहा है. मामले की जांच कर रही SIT का मानना है कि इस लैपटॉप में कई अहम जानकारियां हो सकती हैं, जिनमें उस कथित सुसाइड नोट का मूल प्रारूप भी शामिल है जो उस पर मिला था. Share