ममता बनर्जी का नया बयान: ‘मैंने चावल खाने की बात कही, चावल होने की नहीं’, गैंगरेप पर टिप्पणी से क्यों मचा बवाल? देश By Nayan Datt On Oct 13, 2025 बंगाल के दुर्गापुर में हुए गैंगरेप की घटना पर की गई ममता बनर्जी की टिप्पणी का विरोध देशभर में हो रहा है. टिप्पणी को लेकर हो रहीं आलोचनाओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जवाब सामने आया है, उन्होंने रविवार को कहा कि मीडिया ने उनकी कमेंट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. यह भी पढ़ें भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान मिशन ‘गगनयान’ कब होगा लॉन्च?… Oct 15, 2025 दिल्ली में पटाखे बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हरी… Oct 15, 2025 उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को हॉस्टल से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. लेकिन मीडिया ने इसे आम बना दिया और कहा कि महिलाओं को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं आगे प्रेस से नहीं मिलुंगी. जानबूझकर विवाद खड़ा करना पत्रकारिता नहीं है. अगर मैं कहती हूं कि मैं चावल खाती हूं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं चावल हूं. मेरे साथ ये राजनीति मत करो. किस बयान पर हुआ था विवाद? इससे पहले उत्तर बंगाल के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए, बनर्जी ने कहा था कि लड़कियों को देर रात बाहर जाने से बचना चाहिए. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “लड़की एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी. वह रात के साढ़े बारह बजे कैसे बाहर आ गई? जहां तक मुझे पता है, यह एक जंगल वाले इलाके में हुई. जांच जारी है. मैं इस घटना को देखकर स्तब्ध हूं, लेकिन निजी मेडिकल कॉलेजों को भी अपनी छात्राओं का ध्यान रखना चाहिए.” क्या था ममता का बयान? मेडिकल छात्रा के साथ रेपपश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हाल ही में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना ने एक बार फिर ममता के शासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला 10 अक्टूबर 2025 की शाम का है, जब एक निजी मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा के साथ दरिंदगी की गई. पीड़िता ओडिशा की मूल निवासी है और घटना ने न केवल बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि राजनीतिक बयानबाजी भी भड़का दी है. Share