करवा चौथ का गिफ्ट भूल गए? चिंता न करें, आखिरी पल में इन 5 तरीकों से पत्नी को दें शानदार सरप्राइज लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Oct 10, 2025 करवा चौथ का त्योहार शादीशुदा जोड़े के लिए बेहद खास होता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, उनके लिए सोलहा श्रृंगार करती है और चांद को देखकर पति के हाथों अपना व्रत खोलती है. ऐसे में हसबैंड भी अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट देते हैं. लेकिन कई बार बिजी शेड्यूल या काम के प्रेशर की वजह से पति गिफ्ट लेना भूल जाते हैं. यह भी पढ़ें सर्दियों में सिर्फ बाल ही नहीं, शरीर भी झाड़ने लगता है रूसी… Oct 13, 2025 वजन घटाने के लिए इडली या उपमा? डाइट एक्सपर्ट से जानें कौन है… Oct 12, 2025 आज यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. अ गर आपने अभी तक अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट नहीं लिया है और आप उन्हें नाराज नहीं करना चाहते तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप लास्ट मोमेंट पर पत्नी को बिना गिफ्ट दिए भी कैसे स्पेशल फील करवा सकते हैं. फूल देकर कहें सॉरी अगर आप करवा चौथ का गिफ्ट लेना भूल गए हैं तो सॉरी कहने के लिए तैयार हो जाइए…क्योंकि इतने खास दिन पर वाइफ को स्पेशल फील करवाना तो बनता है. सॉरी बोलने के लिए आप रोमांटिक अंदाज अपना सकते हैं. इसके लिए रास्ते से एक गुलाब का फूल लिजिए और घुटने पर बैठकर पत्नी को गुलाब देते हुए सॉरी कहिए. यकिन मानिए पत्नी थोड़े नखरे करके मान जाएगी. घर पर ही प्लान करें डिनर गिफ्ट न सही लेकिन आप पत्नी को खुश करने के लिए घर पर ही एक रोमाटिंक डिनर डेट प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बल्कि घर जाते ही कैंडल और कुछ फूलों के साथ टेबल को सजाएं. पत्नी का हाथ पकड़ कर उन्हें टेबल तक लाएं. आपका ये रोमांटिक अंदाज उन्हें काफी इंप्रेस करेगा. पत्नी के लिए कहें रोमांटिक शायरी आपके पास गिफ्ट भी नहीं और फूल भी नहीं…लेकिन शब्दों से आप उन्हें खुश कर सकते हैं. व्रत खोलने के बाद अपनी वाइफ के लिए कुछ रोमांटिक शायरी कहिए, उनकी तारीफ करें और हाथों पर किस करके उन्हें स्पेशल फील करवाएं. आपका ये अंदाज उनके चेहरे पर जरूर मुस्कान लाएगा. हैंडमेड लेटर तैयार करें अगर आप अपनी फिलिंग को शब्दों में शेयर करने में शरमाते हैं तो दिक्कत की बात नहीं है. आप अपने शब्दों को कागज पर उतार सकते हैं. आप खुद के हाथों से एक कार्ड बना सकते हैं, इसमें अपनी दिल की बात कहें. वाइफ की तारीफ करें और आपकी जिंदगी में उनके आने के लिए शुक्रिया कहें. ये गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा. Share