रिश्ता शर्मसार: झुंझुनूं में पिता ने खुद ही किया बेटी का अपहरण, पूरी वारदात CCTV में कैद राजस्थान By Nayan Datt On Oct 10, 2025 राजस्थान के झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 56, रानी सती रोड स्थित जमात के मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची का अपहरण हो गया. चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरण का आरोप खुद बच्ची के पिता पर लगाया गया है. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह भी पढ़ें जैसलमेर बर्निंग बस हादसा: मौत के जाल में कैसे फंसे यात्री?… Oct 15, 2025 जैसलमेर में बड़ा सैन्य हादसा: सेना की जिप्सी पलटी, एक मेजर… Oct 13, 2025 फुटेज में आरोपी पिता को बच्ची को गोद में उठाकर बिना कुछ कहे वहां से जाते हुए साफ देखा जा सकता है. कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता आकांक्षा सोनी ने अपने पति हेमंत सोनी (निवासी महलाना बास, राजगढ़, चुरू) के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. आरोपी हेमंत सोनी चुरू के महलाना बास का रहने वाला था. रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे आकांक्षा की बेटी वंशिका घर के बाहर गली में खेल रही थी. इसी दौरान आकांक्षा कुछ देर के लिए अंदर गईं, तभी हेमंत वहां पहुंचा और बच्ची को गोद में उठाकर चुपचाप चला गया. आकांक्षा को आशंका है कि आरोपी बच्ची को नुकसान पहुंचा सकता है. परिवार ने आसपास काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला. इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें पूरी घटना सामने आई. फुटेज देखकर परिजन स्तब्ध रह गए. पुलिस ने फुटेज को जब्त कर लिया है और इसे जांच में अहम सबूत माना जा रहा है. मामले की जांच एएसआई संत कुमार को सौंपी गई है. जानकारी के अनुसार, आकांक्षा सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को हेमंत सोनी से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच घरेलू विवाद शुरू हो गया. आकांक्षा का आरोप है कि हेमंत उसके साथ मारपीट करता था और कई बार बच्ची को छीनने की धमकी भी दे चुका था. यही कारण है कि आकांक्षा पिछले लगभग दो वर्षों से अपनी मायके झुंझुनूं में पिता पवन कुमार सोनी के साथ रह रही हैं. वर्तमान में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. Share