तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने पेश की मिसाल…सड़क चौड़ीकरण के लिए गिरवाई अपने घर की चारदीवारी देश By Nayan Datt On Sep 9, 2025 तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवत रेड्डी का कहना है कि विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने खुद इस बात पर अमल करके सबके लिए एक मिसाल कायम की है. दरअसल, नागरकुरनूल जिले के वांगुर मंडल स्थित मुख्यमंत्री के घर कोंडारेड्डीपल्ली में सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है. इस दौरान जब सीएम के घर की चारदीवारी (fence) बीच में आई, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे उसे तुरंत गिराने का आदेश दे दिया. यह भी पढ़ें पाकिस्तान से लापता हुई हिंदुस्तानी महिला! जांच में खुला… Nov 14, 2025 बिहार ने हमेशा दिया PM मोदी का साथ! तीन लोकसभा और दो… Nov 14, 2025 सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई लोगों के घर टूट गए हैं. जानकारी के अनुसार गांव के कुल 43 घर इस सड़क निर्माण को लेकर आंशिक रूप से तोड़ने पड़े हैं. सीएम द्वारा अपने घर की चारदीवारी को तोड़ने का आदेश देने पर गांव वाले रेवंत रेड्डी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सीएम के घर की चारदीवारी गिराई गई कोंडारेड्डीपल्ली में सड़क बनाने में बाधा बन रही मुख्यमंत्री के घर की चारदीवारी को सीएम रेवंत रेड्डी के आदेश पर अधिकारियों ने दो दिन पहले गिरा दिया था. इस पर बोलते हुए, अतिरिक्त कलेक्टर देवसहायम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दो महीने पहले सड़क चौड़ीकरण के दौरान अपना घर खोने वालों को मुआवजा देने का आदेश दिया था, जिसके बाद ही सड़क निर्माण में तेजी लाई गई है. गांव के लोग कर रहे हैं सीएम की तारीफ सड़क चौड़ीकरण को लेकर दो दिन पहले अधिकारियों ने सीएम रेवंत रेड्डी के घर की चारदीवारी गिरा दी. अब उस चारदीवारी के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है. इस मामले को लेकर गांव वाले सीएम रेवंत रेड्डी के विचारों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. गांव वाले सीएम की तारीफ करते हुए कहते हैं कि भले ही वे हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हों, लेकिन उन्होंने बिना किसी भेदभाव के अधिकारियों को अपने घर की दीवार गिराने का आदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि सीएम ने अपनी भलाई की नहीं बल्कि गांव के लोगों की भलाई सोची है. गांव वालों ने कहा कि इस तरह का आदेश देना बहुत अच्छी बात है. Share