लाश की तरह पानी में 2 घंटे तक लेटा रहा टिंकू… मुर्दा समझती रही भीड़; पुलिस को देखकर भागा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 9, 2025 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक पानी में दो घंटे तक लाश की तरह पड़ा रहा. लोगों को लगा कि कोई लाश है तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक खड़ा हो गया और बोला कि मैं तो जिंदा हूं. पता चला कि युवक ने ऐसा रील बनाने के लिए किया था. यह भी पढ़ें बिरसा मुंडा जयंती पर मध्य प्रदेश में बनेगा नया इतिहास,… Nov 14, 2025 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर, रतलाम में खाई… Nov 14, 2025 एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो दिन पहले गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध परस्थानीय लोगों ने पानी में एक युवक को बिना हिले-डुले पड़ा देखा. युवक की बॉडी लंबे समय तक पानी की सतह पर तैरती रही, जिससे वहां मौजूद लोगों को लगा कि वह किसी मृत व्यक्ति का शव है. पुलिस को देखकर भागने लगा सूचना मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे ही पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और युवक को आवाज लगाई, तभी अचानक पानी में पड़ा युवक एक झटके से उठकर भागने लगा. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. जिनकी आंखों के सामने युवक घंटों से मृत दिखाई दे रहा था, वही अचानक जीवित होकर पानी से बाहर भागने लगा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और थाने ले गई. पूछताछ में युवक ने अपना नाम टिंकू बताया और बताया कि वह जिले के आरोन का रहने वाला है. उसने स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर कुछ अलग करने की चाह में पानी में जाकर चुपचाप लेट गया था. उसका इरादा केवल रील बनाने का था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे मृत समझकर हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस और आम जनता की मौजूदगी में उसका बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया. टिंकू ने पुलिस को मांगी माफी टिंकू ने थाने में पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि उसकी हरकत से लोगों को परेशानी हुई और वह भविष्य में कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगा. पुलिस ने उसे कड़ी समझाइश दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि केवल रील और सोशल मीडिया की प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह की हरकतें करना बेहद खतरनाक है. ऐसी घटनाओं से न केवल अपनी जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि समाज में अफरा-तफरी और डर का माहौल भी बन जाता है. युवाओं को इस तरह के खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना स्टंट करने से बचना चाहिए. Share