पंजाब में बाढ़ के बीच बारिश को लेकर आई नई Update, मौसम विभाग ने दी नई जानकारी पंजाब By Nayan Datt On Sep 4, 2025 बाढ़ की चपेट में आए पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा भविष्यवाणी के अनुसार 4,5,6 और 7 सितंबर को लेकर फिलहाल विभाग द्वारा बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें बाढ़ग्रस्त पंजाब में अब उतारे गये ड्रोन, पीड़ितों तक राहत… Sep 4, 2025 फिर मुसीबतों में घिरे MLA Raman Arora, प्रोडक्शन वारंट पर… Sep 4, 2025 विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में Orange Alert जारी किया गया है। वहीं अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में Yellow Alert रहेगा। इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। यहां यह भी बता दें कि मौसम विभाग ने बीते दिन पठानकोट, होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना में रेड अलर्ट जारी किया था। इसके अलावा बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया था। Share