पंजाब के लिए खतरा! पौंग डैम में फिर बढ़ा पानी, चपेट में आ सकते हैं कई गांव पंजाब By Nayan Datt On Sep 4, 2025 हाजीपुर : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पौंग बांध में पानी का स्तर फिर से खतरे के निशान को पर करते हुए 1394.47 फीट तक पहुंचने पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों ने बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ने का फैसला लिया है। इस कदम से ब्यास दरिया के किनारे बसे पंजाब के कई गांवों में फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यह भी पढ़ें बाढ़ग्रस्त पंजाब में अब उतारे गये ड्रोन, पीड़ितों तक राहत… Sep 4, 2025 फिर मुसीबतों में घिरे MLA Raman Arora, प्रोडक्शन वारंट पर… Sep 4, 2025 प्राप्त जानकरी के अनुसार बी.बी.एम.बी.प्रबंधको ने आज एक पत्र जारी करके डैम की सुरक्षा को देखते हुए पौंग डैम से जलस्तर कम करने के लिए पानी अधिक छोड़ना आज से शुरू कर दिया है ׀ आज पौंग बांध से टर्बाइनों और स्पिलवे गेटों के माध्यम से कुल 99985 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 7 बजे पौंग डैम झील में पानी की आवक 107517 क्यूसेक नोट की गई और डैम का जलस्तर 1394.47 फीट दर्ज किया गया । मिली जानकारी के अनुसार, शाह नहर बैराज से 88485 क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में और 11500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हायडल नहर में छोड़ा जा रहा है। Share