बिहार में 16 दिनों से चलती आ रही मतदाता अधिकार यात्रा का 1 सितंबर को पटना में समापन किया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मतदाता अधिकार यात्रा समापन के बाद पूरी तरीके से मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल तेजस्वी प्रसाद यादव का वायरल हुआ एक वीडियो इसी बात की तस्दीक कर रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव अपने समर्थकों और अपने भांजे के साथ एक गाने पर जमकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजधानी के जेपी गंगा पथ का है.
मिली जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने समर्थकों और अपने भांजे के साथ बीती रात राजधानी के जेपी गंगा पथ पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनो चुनाव प्रचार के लिए बने गाने पर जमकर डांस किया. अब तेजस्वी यादव का यह डांस वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि तेजस्वी यादव को डांसर स्टेप के बारे में भी बता रहे हैं. हालांकि, तेजस्वी कोशिश करते हैं कि वह उन स्टेप को फॉलो करें, लेकिन वह बतौर डांसर थोड़ी बहुत ही स्टेप को फॉलो कर पा रहे हैं. हालांकि, अपने टैलेंट के हिसाब से तेजस्वी साथ देने की पूरी कोशिश भी करते हैं.