भोपाल रेलवे स्टेशन पर बारिश ने खोली इंजीनियरिंग की पोल, भीगते रहे यात्री मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 2, 2025 भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बारिश ने एक बार फिर रेलवे इंजीनियरिंग की पोल खोल दी। सोमवार की बारिश में प्लेटफार्म नंबर-1 पर छत और शेड से धाराओं की तरह पानी गिरता रहा। इससे यात्री और उनका सामान पूरी तरह भीगते नजर आए। यह भी पढ़ें महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध बने MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष,… Sep 2, 2025 भोपाल : साइंस हाउस मेडिकल और कारोबारी राजेश गुप्ता के… Sep 2, 2025 पिछले तीन महीनों से लगातार स्टेशन के प्लेटफार्म के अंदर पानी टपकने की शिकायत मिल रही है। इस बार भी कुछ बूंदें गिरते ही छत से झरने जैसी धाराएं बहने लगीं। फर्श पर पानी भर जाने से यात्री फिसलने के डर से परेशान रहे। Share