आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने बीजेपी को जिताने लिए लड़ा. आप दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के एक बयान को आधार बनाकार आरोप लगा रही है. राजधानी की पूर्व मुख्यमंत्री और आप की नेता आतिशी ने दावा है कि अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए षडयंत्र रचा गया है. दोनों पार्टियां पर्दे के पीछे दोस्ती निभाती हैं और लड़ाई का सिर्फ दिखावा करती हैं.
आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने खुद माना, बीजेपी को जिताने के लिए कांग्रेस ने दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ा था. दिल्ली की जनता अब सच जान चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर केजरीवाल को हराने की साजिश रची थी. ये कोई आरोप नहीं बल्कि खुद दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष का कबूलनामा है. दोनों पार्टियां ऊपर से लड़ाई का दिखावा करती हैं, लेकिन पर्दे के पीछे दोस्ती निभाती हैं. जनता सावधान रहे, ये लड़ाई जनता बनाम बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत की है.’