धौलाकुआं में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम… फर्राटे भरेंगे वाहन, NHAI ने बनाया ये खास प्लान दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Sep 1, 2025 धौलाकुआं जंक्शन दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शमिल है. यहां हमेशा भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है. बरसात में यहां लोगों के सामने जलभराव की समस्या आ जाती है. हालांकि अब ये नए रूप में दिखाई देगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे भारी ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की योजना बनाई है. यह भी पढ़ें पर्दे के पीछे कांग्रेस-BJP दोस्त, केजरीवाल को हराने के लिए… Sep 1, 2025 सितंबर में आफत वाली बारिश! बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का… Sep 1, 2025 एनएचआई ने यहां सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य करने से लेकर, नए स्लिप रोड बनाने तक, कई बड़े प्लान तैयार किए हैं. एनएचआई तीन स्लिप वाली रोड बनाएगा, जिससे धौलाकुंआ के ट्रैफिक को राहत मिलेगी. ये स्लिप रोड एनएच-48 से नरेना की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होगा. दिल्ली पुलिस से 748 वर्ग मीटर भूमि मांगी गई है. ये भूमि सुब्रतो पार्क पुलिस पोस्ट के पास है. इस प्रोजेक्ट के तहत पुलिस पोस्ट के सामने वाला हिस्सा भी थोड़ा शिफ्ट किया जाएगा. एनएच-48 के सुब्रतो पार्क एयर फोर्स स्टेशन वाला भाग भी चौड़ा किए जाने का प्लान है. इसके लिए 78 पेड़ काटने होंगे या उनको शिप्ट करने का काम करना होगा. बरसात के समय में धौला कुआं की सड़कें तालाब नजर आती हैं. इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से होता जलभराव एनएचआई ने इस समस्या से लोगों छुटकारा दिलाने के लिए योजना बनाई है. हाल में की गई जांच में एनएच-48 के पास पिलर संख्या 156 के आसपास की नाली का कोई आउटलेट नहीं होने का पता चला. इस वजह से जलभराव होता है. फिर अंडरपास तक बाढ़ के हालात नजर आते हैं. एनएचआई की ओर से फिलहाल यहां अस्थाई पंप लगाए गए हैं. साथ ही नालियों की सफाई भी शुरू कर दी गई है. यही नहीं आउटलेट भी बनाया जा रहा है. पानी को तेजी से निकालने के लिए पीडब्ल्यूडी भी परेड ग्राउंड पर पंप लगाएगा. क्यों रहता है जाम? दिल्ली के बीच में मौजूद धौला कुआं पर वर्तमान में जाम लगना आम बात है. ये वो जगह है जहां सड़क एयरपोर्ट से आने वाली सड़क से लिंक होती है. साथ ही पश्चिमी दिल्ली से सेंट्रल दिल्ली, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली को जाने वाले लोग भी यहीं से होकर गुजरते हैं. इसके अलावा दिल्ली से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जाने वाली गाड़ियां भी यहीं से गुजरती हैं. यही कारण है कि दिल्ली का धौला कुआं हमेशा व्यस्त रहता है. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेज भी धौला कुआं से सटे हुए हैं. यहां से मेट्रो की दो लाइन भी गुजरती हैं. यही कारण है कि लोगों की संख्या यहां काफी ज्यादा रहती है. Share