लुधियाना में बेखौफ लुटेरों का आतंक, युवक पर तेजधार हथियार से किया हमला पंजाब By Nayan Datt On Aug 31, 2025 साहनेवाल : थाना साहनेवाल के अंतर्गत आने वाले चौकी कंगणवाल के इलाके जस्पाल बांगड़ में, मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक एक्टिवा चालक से मोबाइल फोन लूटते समय उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित की पहचान महांदेव नगर निवासी बृज भान के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए तुरंत उपाय… Sep 4, 2025 Jalandhar के इस गांव में बढ़ रहा खतरा! मौके पर बुलाई गई Army Sep 3, 2025 बृज भान ने बताया कि वह अपनी फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। फैक्ट्री के पास ही दो मोटरसाइकिल सवारों ने लोहे के दांत वाले हथियार से उन पर हमला किया और उनका फोन छीन लिया। हमलावरों ने बृज भान के सिर, दाहिनी बांह और बाईं टांग को गंभीर चोट पहुंचाई, और उनके सिर में कई टांके भी लगे। इस लूट की घटना की शिकायत चौकी कंगणवाल पुलिस को दे दी गई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित अब भी इंतजार कर रहा है कि पुलिस घायल करने और मोबाइल लूटने वाले लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। Share