पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर पटना में हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर किया हमला बिहार By Nayan Datt On Aug 29, 2025 बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपस में पथराव हुआ. यही कारण है कि कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं तो कई लोगों के सिर फूट गए हैं. हालात ये बने कि पुलिस को हाथ में पिस्टल लेकर इस हंगामे को शांत करना पड़ा है. यह भी पढ़ें बिहार में 3 लाख वोटरों पर चुनाव आयोग को शक, नोटिस भेजकर… Aug 29, 2025 दरभंगा में दिनदहाड़े हेड मास्टर को मारी गोली, इलाज के दौरान… Aug 29, 2025 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से इस पूरे हंगामे में आरोप लगाया गया कि बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का ताला खोलकर अंदर आ गए. इसके साथ वे कार्यालय पर पत्थरबाजी करने लगे. इस पत्थरबाजी के कारण कांग्रेस ऑफिस में खड़े कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फूटे सिर बीजेपी नेताओं की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी नेताओं की तरफ से पटना के सदाकत आश्रम तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया था. आरोप है कि इसी दौरान पहले तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर नारेबाजी की. बाद में अंदर घुस और पत्थरबाजी कर दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऐसा न करने के लिए कहा तो वे आपस में ही भिड़ गए. एक दूसरे पर पहले तो पत्थरों से हमला किया और बाद में लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस पूरी झड़प में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के सिर भी फट गए हैं. बिहार में गुंडाराज पागल- कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई पत्थरबाजी पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में गुNDAराज अब पागल हो चुका है. आज सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर किस प्रकार से भाजपाई दंगाइयों द्वारा हमला किया गया, कार्यकर्ताओं के सिर फोड़ दिए गए. पूरे परिसर में पत्थरबाजी, गाली-गलौज एवं तोड़फोड़ की गई. यह बेहद शर्मनाक और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. आगे लिखा कि शर्मनाक यह भी है कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ है. ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस खुद इस हमले को मॉनिटर कर रही थी. यह राहुल के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा की सफलता और बिहार में खिसकती जमीन लेकर भाजपाइयों की हताशा का परिणाम है. राज्य सरकार तुरंत इन गुंडों को चिन्हित कर कार्रवाई करें, अन्यथा कांग्रेस माकूल जवाब देगी. किस बात पर हो रहा था प्रदर्शन? बीजेपी कार्यकर्ता बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध कर रहे थे. दरभंगा में रफीक नाम के युवक ने जनसभा के दौरान पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही जनसभा के आयोजन ने भी इस पूरे मामले पर माफी मांगी है. इसी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता पटना में प्रदर्शन कर रहे थे. Share