उत्तराखंड में कुदरत का कहर बरस रहा है. लगातार हो रही बारिश से कई जगह हादसों की जानकारी अब तक सामने आ चुकी है. अब एक बार फिर दो जिलों से बादल फटने की घटना सामने आई है. इनमें चमोली और रुद्रप्रयाग का नाम शामिल है. चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने की वजह से कई परिवारों के मलबे में दबने की जानकारी है. वहीं रुद्रप्रयाग के सुकेदार क्षेत्र केबड़ेथ डुंगर तोक में भी तबाही हुई. यहां भी कुछ लोग मलबे में दब गए.स्थानीय प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
इन दोनों घटनाओं की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर दी. उन्होंने लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद जानकारी मिली है. स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इस संबंध में मैं निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं. आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.“