AI Browser: सावधान, Perplexity AI की वजह से ऐसे हैक हो सकता है आपका डेटा! टेक्नोलॉजी By Nayan Datt On Aug 27, 2025 एआई का जमाना है लेकिन सतर्क रहना भी जरूरी है, AI Browsers लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं लेकिन अब हाल ही में एक नई रिपोर्ट में Perplexity AI के Comet ब्राउजर में सुरक्षा खामी का पता चला है. इस सुरक्षा खामी की वजह से हैकर्स आपकी निजी जानकारी जैसे कि ईमेल एड्रेस और लॉगिन क्रेडेंशियल चुरा सकते हैं. Brave के एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि ब्राउजर में खामी एआई असिस्टेंट प्रोसेस्ड वेबपेज से जुड़ी हुई है. नॉर्मल ब्राउजर की तुलना कॉमेट यूजर को ब्राउजर में दिए असिस्टेंट से कंटेंट को समराइज करने में मदद करता है. यह भी पढ़ें मुकेश अंबानी कर सकते हैं कई बड़े ऐलान, ऐसे देखें Reliance AGM… Aug 29, 2025 आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली… Aug 28, 2025 अगर कोई यूजर इस ब्राउजर के जरिए किसी ऐसे वेबपेज पर विजिट करता है जिसमें हैकर्स ने छिपे निर्देश डाले हैं और ब्राउजर में दिए असिस्टेंट की मदद से कंटेंट को समराइज करवाने में मदद लेता है तो यूजर्स हैकर्स के बिछाए जाल में फंस जाते हैं. हैकर द्वारा किया गया ये अटैक इस वजह से भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि ये सामान्य वेब पेज के सिक्योरिटी को भी बेअसर करने में सक्षम है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये अटैक थोड़ा अलग है क्योंकि हैकर्स को एडवांस कोडिंग की जरूरत नहीं होती है और वह नेचुरअल लैंग्वेज में कमांड के जरिए भी अटैक कर सकते हैं. ये काफी हैरानी की बात है, अब AI टूल्स को लेकर एक गंभीर खतरा उभरकर सामाने आया है, क्योंकि बिना सहमति यूजर्स के बैंक अकाउंट और ईमेल जैसी संवेदनशील जानकारियों को चुराया जा सकता है. खतरा अब भी बाकी Perplexity ने भले ही इस बात का दावा ही क्यों न किया हो कि एआई ब्राउजर में मिली खामी को ठीक कर दिया गया है लेकिन Brave की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि समाधान अब भी अधूरा है. यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर इस समस्या को रिपोर्ट किया है. ये घटना इस बात पर जोर देती है कि AI टूल ब्राउजर्स में भले ही यूजर्स की सुविधा के लिए इंटीग्रेट किए जा रहे हैं लेकिन इनकी सुरक्षा को मजबूत करना बहुत जरूरी है. Share