राजस्थान में बाढ़ का कहर… कई गांव पूरी तरह पानी में डूबे, 8 जिलों में स्कूल बंद राजस्थान By Nayan Datt On Aug 26, 2025 राजस्थान के ज्यादातर जिलों में पिछले कुछ दिनों से बरसात देखने को मिल रही है. बारिश के कारण यहां जनजीवन पर बुरी तरह से असर पड़ा है. मूसलधार बरसात के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पानी भर गया है. इससे शहरों, कस्बों और गांवों में बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर के श्रीमाधोपुर में 32 और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 25 मिलीमीटर पानी बारिश हुई. यह भी पढ़ें PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी… Aug 29, 2025 दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई… Aug 29, 2025 नीमकाथाना में 54, रींगस-पलसाना में 31-31 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. सिरोही के माउंट आबू में 45, पाली में 24, झुंझुनूं के बिसाऊ में 45, हनुमानगढ़ के रावतसर में 28, डूंगरपुर के देवल में 50, डूंगरपुर शहर में 42 और चिकली में 27 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा दौसा के महुवा में 25, चूरू के राजगढ़ में 45, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 48, ब्यावर में 30 और बालोतरा के कल्याणपुर में 25 मिलीमीटर पानी बरसा. उदयपुर में बारिश के चलते ढहा मकान सोमवार को उदयपुर में बारिश की वजह से एक मकान ढह गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. कई जगह तो स्थिति इतनी भयावह हो गई कि मदद और राहत कार्य के लिए सेना ने मोर्चा संभाला. आपतकालीन हालातों से निपटने के लिए वायु सेना ने अपने विमान तक की तैनाताी कर दी. कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिलों में हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं. कोटा विश्वविद्यालय में 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. हालात को देखते हुए कोटा विश्वविद्यालय ने ये फैसला किया है. अब तक 91 लोगों की जा चुकी है जान भारी बारिश के चलते आज भी आठ जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश हैं. हड़ौती इलाके में मूसलाधार बारिश की वजह से जन-धन का भारी नुकसान हुआ है. यहां कई गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. कई जगहों का संपर्क कट गया है. राजस्थान में मानसून सीजन में बारिश से हुए हादसों में अब तक 91 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. राजस्थान में इस साल बारिश ने 69 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस साल जुलाई तक यहां औसत से 177 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. अगस्त में बारिश हो ही रही है. बारिश के कारण राजस्थान के 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. राज्य के 30 में से 22 जिले सीधे मॉनसून के प्रभाव में हैं. बारिश ने यहां आम लोगों से लेकर किसानों और प्रशासन तक को परेशान करके रखा है. Share