बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में लोग, आगजनी कर जाम की सड़क बिहार By Nayan Datt On Aug 26, 2025 बिहार के वैशाली से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां बेखौफ बदमाशों ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पार्टी के प्रखंड महासचिव को गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी. मृतक आरजेडी पार्टी प्रखंड महासचिव का नाम शिवशंकर सिंह बताया जा रहा है. बदमाशों ने वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौड़ी में इस वारदात को अंजाम दिया. मौके पर ही शिवशंकर सिंह की मौत हो गई. यह भी पढ़ें पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर पटना में हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस… Aug 29, 2025 बिहार में 3 लाख वोटरों पर चुनाव आयोग को शक, नोटिस भेजकर… Aug 29, 2025 शिवशंकर सिंह की हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने को मिला. कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हाजीपुर बिदुपुर पकौली के पास सड़क को बांस बल्ली से घेरकर उसपर आगजनी की है और उसको जाम कर दिया है. इतना ही नहीं घटना से आक्रोशित आरजेडी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. बुलेट से नए घर जा रहे थे तभी मारी गईं गोलियां आरजेडी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सरकार के साथ-साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक, शिवशंकर सिंह अपने पुराने घर भैरोपुर से नए घर पकौली बुलेट से घर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. बेखौफ बदमाशों ने उनको गोलियों से भून दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के कारण अभी नहीं है पता बताया जा रहा है मृतक शिवशंकर सिंह विधुत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी थे. शिवशंकर सिंह जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे. आरजेडी कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों का कहना है कि शिवशंकर सिंह पार्टी के प्रखंड महासचिव थे. जानकारी के अनुसार, शिवशंकर सिंह को चार गोलियां मारी गई हैं. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. Share