वियतनाम में 5.86 लाख लोग घर छोड़ने को मजबूर, एयरपोर्ट बंद… काजीकी तूफान का अलर्ट विदेश By Nayan Datt On Aug 25, 2025 वियतनाम में इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान काजीकी आज लैंडफॉल करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, काजीकी वियतनाम के मध्य तट की ओर बढ़ रहा है. इसकी स्पीड 175 किमी प्रति घंटा है, जो लैंडफॉल के बाद और बढ़ सकती है. इसे देखते हुए देश भर के एयरपोर्ट्स और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वियतनाम एयरलाइंस और वियतजेट ने 22 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 4 प्रांतों के 5.86 लाख लोगों को घर छोड़ने को कहा गया है. थान होआ, क्वांग त्रि, ह्यू और दानंग के 1.50 लाख से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित जगह शरण लेने का आदेश दिया गया है. काजीकी दक्षिण चीन सागर में आगे बढ़ रहा है. तूफान के लैंडफॉल से पहले तटीय शहर विन्ह में रात भर भारी बारिश हुई. 7 तटीय प्रांतों ने समुद्र में नाव चलाने पर रोक लगा दी है. रेस्क्यू के लिए 21 हजार बचावकर्मी तैनात किए गए हैं. पिछले साल यागी ने तबाही मचाई थी पिछले साल वियतनाम में यागी तूफान आया था. यागी के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे, 100 से ज्यादा लापता हो गए थे. तूफान की वजह से वियतनाम को लगभग 3.3 बिलियन डॉलर यानी ₹2.74 लाख करोड़ का नुकसान हुआ था. चीन के सान्या शहर में भी तूफान का असर काजीकी के चीन के हैनान द्वीप से भी गुजरने की आशंका है. यहां 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है. सान्या में टूरिस्ट प्लेस, स्कूल, दुकानें और ऑफिस बंद कर दिए हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी ठप्प है. सान्या चीन के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यहां पिछले साल 3.4 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे थे. जुलाई से चीन के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में रिकॉर्ड बारिश हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से पिछले महीने चीन में 52.15 अरब युआन यानी ₹6.06 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. इस दौरान 295 लोग मारे गए और लाखों लोग प्रभावित हुए. Share