दिल्ली में बाइक और कार पर गिरा पेड़, बाप-बेटी घायल… जलभराव और जाम से त्राहिमाम! अगले दो दिनों तक भारी बारिश का है अलर्ट दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Aug 14, 2025 दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक बड़ा पेड़ बाइक सवार और कार पर गिर गया. इस हादसे में बाइक पर मौजूद बाप-बेटी घायल हो गए. गुरुवार की सुबह से ही हो रही मुसलाधार बारिश से प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, बाहर निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई. भारी बारिश के कारण APS कालोनी और पड़पड़गंज के साथ-साथ कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से कई जगहों पर जाम लग गया और ट्रैफिक धीमा हो गया. यह भी पढ़ें देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं… Aug 29, 2025 दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी… Aug 29, 2025 कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, फिरोज शाह रोड, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, आरके पुरम, लोधी रोड और रोहिणी के साथ-साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा समेत क्षेत्रों में तेज बरसात देखने को मिली. दिल्ली में अभी यमुना नदी खतरे के निशान से करीब बह रही है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में देश की राजधानी में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है. पूरी दिल्ली परेशान बारिश के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आ रही तस्वीरें परेशान करने वाली हैं. राजघाट से लेकर रामलीला मैदान तक और रिंग रोड से लेकर आरके पुरम तक, हर जगह बारिश से परेशानी ही परेशानी है. सड़कों पर कई फीट पानी गया है और इस वजह से ट्रैफिक पूरी तरह स्लो हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के सामने भगवान दास रोड पर जल भराव इस कदर हुआ कि गाड़ियों के टायर और बंपर पानी में डूब गए. कुछ ऐसी ही स्थिति भारत मंडपम के सामने नजर आई. वहां बनी टनल को जल भराव की वजह से बंद कर दिया गया. कितना रहेगा तापमान? मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार की सुबह तकरीबन 3 घंटे तक तेज बारिश को लेकर एलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान 24°C से 34°C के बीच रहने का अनुमान है. नमी का स्तर 68% से 85% तक रहेगा और हवा की रफ्तार 5 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा. खासकर 14 और 15 अगस्त को झमाझम की संभावना ज्यादा है. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया है. जिससे अगले कुछ दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. 17 अगस्त के बाद बारिश में कमी आ सकती है. आजादी के जश्न में खलल डाल सकती है बारिश मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अभी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी ने प्रदेश में 20 तारीख तक बारिश होने का अनुमान जताया है. कल 15 अगस्त है. कल भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. दिल्ली में बारिश आजादी के जश्न में खलल डाल सकती है. कल दिल्ली में आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है. साथ ही एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. फिलहाल नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानी 16 अगस्त को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 17 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 18 अगस्त को प्रदेश में आंधी के साथ बरसात हो सकती है. 19 अगस्त को भी मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी के साथ बरसात होने की संभावना जताई है. वहीं 20 अगस्त को भी यहांं का मौसम कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है. कुल मिलाकर दिल्ली वालों को बारिश के कारण 20 अगस्त तक गर्मी और उमस नहीं सताएगी. यहां मौसम ठंडा रहेगा. Share