कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी पर 60 लाख भक्तों के आने की संभावना, मथुरा और वृंदावन में गाड़ियों की एंट्री पर रोक, सिक्योरिटी का मास्टर प्लान तैयार

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में भक्तों का सैलाब देखने को मिल सकता है. इस बार एक या दो नहीं बल्कि लगातार 3 दिनों की छुट्टियां एक साथ पड़ रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मथुरा जिला प्रशासन ने जन्माष्टमी की तैयारी बड़े ही सावधानीपूर्वक की है. इस बार 3 दिन की छुट्टी होने के कारण सभी दफ्तर और विभाग बंद रहेंगे और श्री कृष्ण जन्माष्टमी होने के कारण मथुरा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे.

जन्माष्टमी पर पिछले साल लगभग 42 लाख की संख्या में श्रद्धालु मथुरा आए थे. इस बार ये संख्या बढ़कर 60 लाख हो सकती है. इसकी संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था की है.

इसमें मथुरा नगर को कई सेक्टर और जोन में बांटा गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया, पार्किंग और टॉयलेट की व्यवस्था की है. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. ठीक इसी प्रकार वृंदावन में भी व्यवस्था की जाएगी.

कैसी होगी मथुरा में व्यवस्था?

मथुरा शहर को कई सेक्टर और जोन में बांटा गया है. श्री कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा एवं भक्तों की सुविधा के लिए करीब 3000 पुलिसकर्मियों को मथुरा में तैनात किया जाएगा. 39 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे. जन्मस्थान के गेट के अंदर रेड जोन, गेट के बाहर येलो जोन और सड़क पर ग्रीन जोन के रूप में व्यवस्था की जाएगी.

मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मस्थान के इलाके को 17 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं ड्रोन से भी लगातार नजर रखी जाएगी. इस मौके पर गाड़ियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी. सेक्टर एरिया से बाहर ही लगभग 18 पार्किंग बनाई गई हैं.

नगर आयुक्त ने बताया कि मथुरा के घाटों की सजावट की जाएगी. लाइटिंग की व्यवस्था होगी. लगभग 160 पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है. 63 स्थाई टॉयलेट व 75 मोबाइल टॉयलेट होंगे. टॉयलेट में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसमें सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. नगर निगम द्वारा बैरियर, बैरीकेडिंग, वॉच टॉवर, सजावट, मेडिकल कैंप, खोया पाया केंद्र आदि की व्यवस्था की जाएगी. नगर निगम की 8 स्थाई पार्किंग तथा 10 अस्थाई पार्किंग होगी.

वृंदावन 27 सेक्टर में बंटा

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे इलाके को 27 सेक्टर और 4 जोन में बांटा गया है. बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों को भी सुरक्षा देने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. मंगला आरती के दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सिर्फ 500 भक्तों को ही प्रवेश मिलेगा.

वृंदावन में भी जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां भी चार पहिया वाहन और बाहरी गाड़ियों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए     |     पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्किल घड़ी में सरकार और कार्यकर्ता साथ     |     कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का भी लिया जायज़ा     |     जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरपाल सिंह चीमा     |     मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी का गठन     |     बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम, कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक देंगे एक महीने का वेतन     |     दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा     |     देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना     |     PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा     |     जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज बंद, कई सड़कें ब्लॉक     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें