ऑनलाइन गेम बना मौत का खेल, 15 वर्षीय इकलौते बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 13, 2025 डबरा। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम की लत और उसमें पैसा हारने का खामियाजा एक मासूम जिंदगी ने अपनी जान देकर चुकाया। बीती सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात डबरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसमें 15 वर्षीय विकेश रावत निवासी हतेड़ा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार, विकेश ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते उसमें पैसे हार बैठा था। मानसिक दबाव और तनाव में आकर वह गांव से डबरा पहुंचा और रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं—परिवार का इकलौता बेटा, इस तरह असमय चला जाए तो पूरा घर बिखर जाता है। डबरा देहात थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर ने बताया कि युवक ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। यह भी पढ़ें MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 Share