भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 11, 2025 मध्य प्रदेश को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को अब और भी इंतजार करना पड़ेगा. पहले इन ट्रेनों को अक्टूबर में चलाने की योजना थी, लेकिन अब इन ट्रेनों को शुरू करने का समय बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि यह दोनों ट्रेन दिसंबर माह से शुरू हो सकती हैं. इन हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने से भोपाल से पटना और भोपाल से लखनऊ के बीच यात्रा का समय कम होगा. अभी भोपाल से लखनऊ के लिए 15 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही है, जबकि भोपाल से पटना के लिए 8 ट्रेनें चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में 40-60 वेटिंग रहती है. यह भी पढ़ें PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले का BJP से कनेक्शन,… Aug 31, 2025 MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 क्यों हो रही देरी? रेल सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों के संचालन से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अंतिम चरण में है. ये दोनों ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्पेशल वाशिंग पिट लाइन तैयार की जा रही है. यहां आरओएच (रूटीन ओवरहालिंग) शेड भी बनाया जा रहा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भी किया जा सकेगा. इसका काम अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है. 20 कोच की होगी अमृत भारत ट्रेन भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना को तेजी के साथ कनेक्ट करने में यह ट्रेनें बेहद कारगर होंगी. भोपाल से लखनऊ के लिए 8 कोच की सिटिंग वंदे भारत जबकि भोपाल से पटना के लिए 20 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत चलाए जाने की योजना है. इन ट्रेनों को साल के अंत तक चलाए जाने की पूरी उम्मीद है. मिलेगी सिटिंग और स्लीपर की सुविधा इन दोनों ट्रेन के शुरू होने के बाद भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना के बीच यात्रियों का सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. भोपाल से लखनऊ की 8 कोच वाली वंदे भारत में चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों की विकल्प होगा. यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल से लखनऊ का सफर 8 से 9 घंटे में पूरा करेगी. इसी तरह भोपाल से पटना अमृत भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों को समय बचत के साथ-साथ बेहतर यात्रा का अनुभव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर की भी सुविधा मिलेगी. Share