अमेठी में पत्नी का खौफनाक कांड… पति को नशीली दवा खिलाई और काट डाला प्राइवेट पार्ट उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Aug 10, 2025 उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान और शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति से नाराज उसकी दूसरी पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. साथ ही पति के शरीर पर चाकू से कई वार किए. इसके बाद पत्नी घायल पति को छोड़कर मौके से फरार हो गई. मामला जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव का है. यहां के रहने वाले अंसार अली ने दो शादियां की थीं. यह भी पढ़ें लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल… Aug 31, 2025 लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत; मलबे में… Aug 31, 2025 दो शादियों के कारण उसके घर में अक्सर विवाद होता था. आए दिन घर में दोनों पत्नियां लड़तीं थी. दूसरी पत्नी का नाम नजनी है. नाजनी अपने पति को समझाती थी, लेकिन वो नहीं मानता था. नाजनी पति को समझाकर थक गई, इसलिए आज उसने अपने पति को पहले नशीली दवा खिलाई. इसके बाद नाजनी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया. साथ ही उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गई. हमले के बाद पति की हालत गंभीर इस हमले के बाद पति अंसार अली की हालत गंभीर है. स्थानीय अस्पताल में उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया है. अंसार अली के भाई ने बताया कि हम घर के पास पहुंचे तो देखा की नाजनी भाग रही थी. इसके बाद हम घर के अंदर गए तो देखा भाई का शरीर खून से लथपथ है. फिर हम सभी परिवार वाले भाई को अस्पताल लेकर गए. सूचना के बाद मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस अंसार अली के भाई ने बताया कि भाई का प्राइवेट पार्ट काटा गया है. वहीं इस पूरे मामले में बतौर इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप ने बताया सूचना के बाद मौके पर पुलिस गई है. शिकायती पत्र के आधार पर कार्यवाई की जाएगी. घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दो पत्नियों के चलते विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. Share