रतलाम में चाइना डोर से युवक का गला कटा, 45 मिनट के ऑपरेशन से बची जान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 10, 2025 रतलाम: जिले में प्रतिबंधित चाइना डोर का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो रहा है। रक्षाबंधन के दिन औद्योगिक थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास बापूनगर सेजावता निवासी 18 वर्षीय समीर खान का गला चाइना डोर की चपेट में आने से गहरे तक कट गया। इस हादसे में उसकी सांस नली भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों ने 45 मिनट तक ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। यह भी पढ़ें एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि,… Aug 31, 2025 देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव,… Aug 31, 2025 घटना शनिवार दोपहर की है। समीर अपनी किराना दुकान के लिए सामान लेने रतलाम आ रहा था। शिवशंकर कॉलोनी गैस गोदाम के पास अचानक धारदार चाइना डोर उसके गले में फंस गई। तेज धार की वजह से उसका गला कट गया और खून की फुहारें निकलने लगीं, जो आसपास के राहगीरों तक पहुंच गईं। ऑपरेशन कर जान बचाई वहीं, इसी रास्ते पर एक दंपती भी चाइना डोर से घायल होकर अस्पताल पहुंचे। हादसे के समय वहां से गुजर रही युवती शीला और युवक शाहरुख ने तुरंत समीर के गले में फंसी डोर काटी और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने समय पर ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। Share