फवाद खान-वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ हो रही रिलीज! अपनाई दिलजीत दोसांझ वाली स्ट्रेटजी मनोरंजन By Nayan Datt On Aug 10, 2025 वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद फिल्म की रिलीज को भारत में रोक दिया गया था. फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे. पर फिर पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए भारत और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए. 9 मई 2025 का दिन फिल्म को रिलीज करने के लिए चुना था. पर तब यह रिलीज नहीं हो पाई. अब एक रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग हो चुकी है. इसी महीने यह दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह भी पढ़ें पिता बनने के बाद कितनी बदली जिंदगी? सिद्धार्थ मल्होत्रा ने… Aug 29, 2025 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे… Aug 28, 2025 पहलगाम हमले के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि शायद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को अब कभी रिलीज न किया जाए. पर हाल ही में Biz Asia Live पर एक रिपोर्ट छपी. जिसके मुताबिक, यह पिक्चर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो भी इसी महीने यानी अगस्त में. जिस स्ट्रेटजी के साथ दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 ने खूब पैसे छापे, अब वही काम इस फिल्म के साथ होगा. कब रिलीज होगी ‘अबीर गुलाल’? नई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अबीर गुलाल’ 29 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी. साथ ही फिल्म का नाम बदलकर अब Aabeer Gulaal कर दिया जाएगा. जो फिलहाल Abir Gulaal है. हालांकि, पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर लोगों में पहले ही गुस्से का माहौल है. तो उम्मीद न के बराबर है कि भारत में इसे रिलीज मिल पाएगी. हालांकि, भारत से बाहर रिलीज किया जा सकता है. वैसी ही प्लानिंग भी हो रही है. हालांकि, इंडस्ट्री के इन्साइडर की ओर से जानकारी मिली कि- ‘अबीर गुलाल’ के मेकर्स ‘सरदार जी 3’ वाली राह पर चल रहे हैं. दरअसल दिलजीत की यह फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी. क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया था. पर दुनियाभर से तगड़ा कारोबार किया. यहां तक कि पाकिस्तान में भी कई रिकॉर्ड तोड़े.इसके अलावा ‘चल मेरा पुत्त 4’ नाम की पंजाबी फिल्म को भी भारत से बाहर रिलीज किया गया था. जिसने अच्छा कारोबार किया. देखना होगा कि अबीर गुलाल के लिए यह स्ट्रेटजी कितना काम आती है. दरअसल पहलगाम हमले से पहले वाणी कपूर की फिल्म को लेकर तेजी से प्रमोशनल काम किया जा रहा था. फवाद खान के कमबैक को लेकर भी लोग काफी खुश थे. पर पहलगाम हमले के बाद सबकुछ बदल गया. हमले के दो दिन बाद ही ऑडियो कंपनी सारेगामा ने फिल्म के गाने हटा दिए थे. और बाद में रिलीज भी रोक दी गई. देखना होगा कि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है? फिल्म भारत से बाहर कहां-कहां रिलीज की जाएगी. Share