UP में भारी बारिश से तबाही! 23 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 45 जिलों में अलर्ट उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Aug 4, 2025 उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग की चेतावनी और बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए 23 जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों तक 45 जिलों में भारी से अति भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. यह भी पढ़ें घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव… Aug 29, 2025 प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी… Aug 29, 2025 इस बीच, बारिश और उससे संबंधित घटनाओं में कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं. मौसम को लेकर विभाग के अनुमान को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मध्य उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वांचल के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में गांव जलमग्न हैं. किन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद? भारी बारिश और जलभराव के कारण 23 जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. इसमें सिद्धार्थनगर, लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, मिर्जापुर, संभल, बाराबंकी, भदोही, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, एटा, रामपुर, बदायूं, अमरोहा. कानपुर में कई स्कूलों ने सुबह अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भेजा. प्रयागराज और लखीमपुर में केवल बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद किए गए हैं. बरेली, मुरादाबाद, संभल, बदायूं और अमरोहा में भारी बारिश के साथ-साथ कांवड़ यात्रा की भीड़ को देखते हुए सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिला मजिस्ट्रेटों ने इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग का अलर्ट IMD ने 45 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, प्रयागराज, मिर्जापुर, संभल, बाराबंकी, भदोही, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, एटा, रामपुर, बदायूं, अमरोहा, सोनभद्र, संत रविदास नगर, बलिया, देवरिया, उन्नाव, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कासगंज, जौनपुर, बस्ती और फतेहपुर शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. पिछले 24 घंटों में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं. Share