महल कलां: विधानसभा हलका महल कलां के अंतर्गत गांव चन्नणवाल में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत के मामले में महल कलां पुलिस ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में उप-मंडल महल कलां के डी.एस.पी. जतिंदरपाल सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मृतक बेअंत सिंह के पिता भूपिंदर सिंह निवासी चन्नणवाल के बयानों के आधार पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डी.एस.पी. ने बताया कि ये चारों युवक अक्सर बेअंत सिंह के साथ नशा करते थे और शुक्रवार शाम को भी उन्होंने बेअंत सिंह को नशा करवाया था। बेअंत सिंह नशे का आदी नहीं था और ओवरडोज के कारण उसे सीने में दर्द हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई।
भूपिंदर सिंह ने अपने बयान में यह भी बताया कि वह अपने बेटे को इस बुरी संगत से रोकता था, लेकिन ये युवक उसे नशा देते रहे। परिवार ने सीधा आरोप लगाया है कि बेअंत सिंह की मौत उन लड़कों द्वारा दिए गए नशे के कारण हुई है। डी.एस.पी. ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है।