राधिका यादव के इनामुल हक से कैसे संबंध थे, कहां हुई थी आखिरी मुलाकात? एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी हरियाणा By Nayan Datt On Jul 15, 2025 हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पिता दीपक पुलिस की गिरफ्त में है. अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अभिनेता इनामुल हक का नाम भी सामने आ रहा है. वहीं, अब इस मामले में इनामुल ने सफाई दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि उनका राधिका यादव से कोई निजी बातचीत नहीं होती थी. यह भी पढ़ें असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर… Jul 14, 2025 ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी… Jul 14, 2025 इनामुल ने बताया कि वे सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान राधिका से मिले थे. यह शूटिंग करीब एक साल पहले नोएडा में हुई थी. इनामुल ने कहा कि इसके बाद उनकी राधिका से कोई मुलाकात नहीं हुई. दोनों केवल दो बार ही मिले थे और सिर्फ काम के सिलसिले में बातचीत हुई थी. यह बयान इनामुल ने उस समय दिया है, जब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस घटना को ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए उन पर आरोप लगाए. इनामुल ने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया और कहा कि राधिका उनके लिए सिर्फ एक को-एक्टर थीं और कोई निजी बातचीत या संबंध नहीं था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे. आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में राधिका यादव की मौत के मामले में उनके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि समाज से मिल रहे तानों और कथित बदनामी से परेशान होकर दीपक ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. दीपक को गुरुग्राम की जिला जेल में हवालाती नंबर 4142 के तहत रखा गया है. जेल प्रशासन के अनुसार दीपक का स्वास्थ्य सामान्य है और वह खाना भी खा रहा है. इसी बीच, एक पड़ोसी महिला ने दावा किया है कि घटना से एक दिन पहले दीपक यादव को किसी ग्रामीण ने एक मैसेज भेजा था, जिससे वह बेहद परेशान हो गया था. हालांकि, पुलिस और राधिका के परिवार ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है. मोबाइल का डेटा होगा रिकवर पुलिस को राधिका और उसके पिता के मोबाइल से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. दोनों के फोन फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं, ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके और मौत से पहले की गतिविधियों की जानकारी मिल सके. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या राधिका ने खुदकुशी से ठीक पहले किसी से बातचीत की थी. अब तक पुलिस इस केस में गांव और परिवार के करीब 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. Share