कर्नाटक: ज्वेलरी शॉप में डकैतों ने डाला डाका, 820 ग्राम सोना लेकर फरार; CCTV में कैद अपराधी देश By Nayan Datt On Jul 14, 2025 कर्नाटक के कलबुर्गी शहर के सराफ बाजार में डकैतों ने सोने की एक दुकान को लूट लिया. घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है. 4 डकैत दुकान मालिक पर बंदूक तानकर करोड़ों के गहने लेकर फरार हो गए. घटना कलबुर्गी शहर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है. डकैती के दौरान केवल चार लोग ही देखे गए थे. लेकिन पुलिस के हाथ एक अहम सुराग हाथ लगा है. पता चला है कि डकैती में चार लोगों ने नहीं, बल्कि पांच लोगों शामिल थे. यह भी पढ़ें जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को… Jul 14, 2025 पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं… Jul 14, 2025 पुलिस को एक और मास्टरमाइंड के बारे में सुराग मिला है. डकैती के बाद जब चारों बस स्टैंड पहुंचे, तो एक और व्यक्ति अंदर घुसा. फ़िलहाल, पांचवें आरोपी की ओर से इन चारों को आर्थिक मदद पहुँचाने का सुराग मिला है. फोन टैपिंग के माध्यम से आरोपियों की तलाश पुलिस को जानकारी मिली है कि डकैती के बाद पांचवें आरोपी ने ही मोबाइल का इस्तेमाल किया था, उसने फ़ोनपे से बस अड्डे के पास एक होटल को पैसे ट्रांसफर किए थे. इसी फ़ोनपे नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आशंका है कि आरोपी कलबुर्गी बस स्टैंड के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से बस में सवार होकर हैदराबाद और फिर वहां से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ. इसलिए, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पश्चिम बंगाल भी गई है. योजना के तहत डकैती आरोपियों ने सुनियोजित योजना के तहत लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी लूट से पहले सोने की दुकान पर नजर बनाए हुए थे. सबसे पहले एक आरोपी ने गार्ड का ध्यान भटकाने के लिए शरारत की, और दूसरा मोबाइल फोन पर बात करने का नाटक करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. बाकी के आरोपी ने फोन का इस्तेमाल नहीं किया. इस दौरान वे इशारा करते रहे. इशारा मिलते ही दो और बंदूकधारी अंदर घुस आए, और ज्वेलरी शॉप के कर्मचारियों के सिर पर बंदूक तान दिया. इसके बाद आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया,और ऑटो में सवार होकर भाग निकले. ताकी किसी को सक न हो. इस दौरान आरोपियों के ऑटो में बैठकर भागने का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया 820 ग्राम सोने की चोरी दुकान मालिक ने बताया कि दो-तीन किलो सोना चोरी हुआ है, लेकिन जांच करने पर पता चला कि ये 820 ग्राम सोने के गहने थे जो चोरी हुए है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी व मोबाइल टावर के लोकेशन के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है. Share