भीख मांगने पर पंजाब सरकार सख्त, दर्ज हुई पहली FIR पंजाब By Nayan Datt On Jul 14, 2025 अमृतसर: अमृतसर में सड़कों और चौराहों पर भिखारियों की लगातार बढ़ती संख्या पर पंजाब सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में डीसी कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के तहत रंजीत एवेन्यू पुलिस ने निर्मला नामक महिला के खिलाफ भीख मांगने का पहला मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, निर्मला नामक महिला सड़क पर वाहनों के पास जाकर अपने बच्चों को आगे धकेलकर भीख मांग रही थी। थाना प्रमुख रॉबिन हंस ने बताया कि डीसी कार्यालय से मिली लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगले चरण में इस बात की भी जांच की जाएगी कि ये भिखारी किस इलाके के हैं और बच्चे उनके हैं या नहीं। यह भी पढ़ें श्री हरमंदिर साहिब में भोले-भाले लोगों को बनाता था अपना… Jul 14, 2025 पंजाब के बिजली उपभोक्ता को जोर का झटका, Bill देखते ही… Jul 14, 2025 गौरतलब है कि अमृतसर में यह पहली कार्रवाई है, लेकिन संदेश साफ है कि भीख मांगने की व्यवस्था के पीछे छिपे माफिया और फर्जी ढांचों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंजाब सरकार का यह कदम न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक सुधार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। Share