कर्नाटक: धारदार हथियार से हमला, फिर कार से कुचला… बेलगावी में लोक गायक की हत्या देश By Nayan Datt On Jul 14, 2025 कर्नाटक के बेलगावी जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बेलगावी जिले के रायबाग तालुक के बुदिहाल गांव में एक युवा लोक गायक की महज पांच हजार रुपयों के लिए बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक लोक गायक की पहचान मारुति अदिवेप्पा लाठठे (22) के रूप में हुई है. वो एक प्रतीभाशाली लोक गायक थे. यह भी पढ़ें जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को… Jul 14, 2025 पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं… Jul 14, 2025 उन्होंने कर्नाटक शैली में गीतों की रचना की और गीत गाए. उनका यूट्यूब चैनल भी था. हाल ही में उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी. महज पांच हजार रुपयोंं के लिए गायक मारुति की नृशंस हत्या ने उत्तर कर्नाटक के सभी साथ-साथ संगीत प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. मारुति पर तब हमला किया गया जब वो अपने दोस्त के साथ जा रहे थे. घातक हथियारों से की हत्या, फिर कार से कुचला मारुति को अचानक ईरप्पा अक्कीवते नाम के व्यक्ति और उसके कुछ लोगों ने रोका. फिर घातक हथियारों से उनकी हत्या कर दी. इसके बाद मारुति को कार से कुचल दिया. मारुति की हत्या के मामले में रायबाग पुलिस स्टेशन में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल, मारुति ने आरोपी ईरप्पा अक्कीवते से 50 हजार रुपये लिए थे. मारुति ने काम कर दिया था बंद मारुति ने ये पैसे गन्ना काटने के लिए थे, लेकिन वो अपने गानों की भारी मांग के चलते ये काम कुछ ही दिन कर पाए. बाद में मारुति ने फैक्ट्री में जाना और गन्ना काटने का काम करना बंद कर दिया. हालांकि कुछ दिन काम करने वाले मारुति ने 45 हजार रुपये लौटा दिए थे. युवा लोक गायक ने संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया. ईरप्पा इसलिए नाराज था क्योंकि मारुति ने उसके बकाया पैसे नहीं लौटाए थे. इसी कारण ईरप्पा ने अपने लोगों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. इस हत्याकांड के मामले में रायबाग पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरपियों सिद्धराम वाडेयार और आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. Share