केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के नए कार्यालय मरारजी भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने बीजेपी की केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत के जी मरार की कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नए भवन में स्थापित किया. इस कार्यक्रम के दौरान शाह ने केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने केरल के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा जारी की गई राशि से कई गुना ज्यादा राशि जारी की है.
शाह ने कहा कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का रिकॉर्ड भ्रष्ट सरकारों का रहा है. उन्होंने कहा कि एलडीएफ ने विस्फोटक घोटाला, सहकारी बैंक घोटाला, एआई कैमरा घोटाला, लाइफ मिशन घोटाला, पीपीई किट घोटाला और भारत का सबसे बड़ा घोटाला राज्य प्रायोजित सोने की तस्करी घोटाला किया.
बीजेपी और माकपा में अंतर
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और माकपा दोनों ही कैडर-आधारित पार्टियां हैं, लेकिन दोनों में जमीन आसमान का अंतर हैं. माकपा के लिए केरल में राज्य के विकास की तुलना में कैडर कल्याण बड़ा है, जबकि बीजेपी के लिए कैडर से ऊपर विकासशील केरलम है. उन्होंने कहा कि केरल के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तीन मुख्य दृष्टिकोण हैं. इन दृष्टिकोणों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन, सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं, और राजनीतिक लाभ से परे केरल का विकास है.
बीजेपी सरकार ही केरल में कर सकती है बदलाव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी आप यूपीए से नाखुश थे, आपने एलडीएफ को वोट दिया और जब आप एलडीएफ से असंतुष्ट थे, तो आपने यूपीए का रुख किया. लेकिन दोनों में से कोई भी सरकार वास्तविक बदलाव नहीं ला सकीं. शाह ने केरल की जनता से कहा कि अब समय आ गया है अगर आप केरल में सचमुच बदलाव चाहते हैं, तो राज्य में बीजेपी की सरकार बनानी होगी. इसके आगे शाह ने कहा कि मैं केरल के मतदाताओं से कहने आया हूं कि 2026 का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी -एनडीए सरकार बनाने के लिए लड़ा जाएगा.
पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान को किया याद
अमित शाह ने कहा कि आज केरल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मैं उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद कर रहा हूं, जिन्होंने अपनी लगन और निष्ठा से हमारी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाया है. शाह ने कहा कि केरल एक पवित्र भूमि है, क्योंकि यहीं श्री आदि शंकराचार्य जैसी महान आत्मा का जन्म हुआ था. मैं आदि शंकराचार्य की पुण्य आत्मा को नमन करता हूं.