भैया के झगड़े में कूदा तो भाभी ने उठाया त्रिशूल, फिर कर दिया हमला… देवर तो बच गया, चली गई 11 महीने के मासूम की जान महाराष्ट्र By Nayan Datt On Jul 12, 2025 कहते हैं कि किसी के पचड़े में टांग नहीं फंसानी चाहिए. कभी-कभी ऐसा करना खुद पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर से सामने आया है. यहां भैया-भाभी के झगड़े का खामियाजा देवर को भुगतना पड़ा. भैया-भाभी झगड़ रहे थे तो वो बीच बचाव करने आ गया. भाभी को इस बात पर गुस्सा आ गया. उसने पास पड़े त्रिशूल से देवर पर हमला कर लिया. देवर तो इसमें बच गया, लेकिन त्रिशूल देवरानी की गोद में बच्चे को जा लगा. इससे 11 महीने के मासूम की मौत हो गई. यह भी पढ़ें थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका… Jul 12, 2025 टिंडर वाली ‘हसीना’ के चक्कर में गंवा बैठा लाखों रुपये, घर ले… Jul 12, 2025 घटना पुणे से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंबेगांव की है. मृत बच्चे का नाम अवधूत मेंगवाडे बताया जा रहा है. पति-पत्नी के झगड़े में चली गई मासूम की जानपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेगांव की रहने वाली पल्लवी मेंगवाडे और उसके पति सचिन मेंगवाडे के बीच झगड़ा हो रहा था. तभी सचिन का छोटा भाई नितिन और उसकी पत्नी भाग्यश्री बीच-बचाव करने लगे. इसी बीच पल्लवी ने देवर नितिन पर त्रिशूल से हमला करने की कोशिश की. भाग्यश्री ने 11 महीने के अपने बच्चे को गोद में ले रखा था. नितिन ने त्रिशूल को बगल में हटाया तो यह पल्लवी की गोद में सो रहे मासूम को लग गया. उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई. नितिन और भाग्यश्री बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस कर रही मामले की जांच पुलिस के मुताबिक पल्लवी और सचिन मेंगवाड़े के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, नितिन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पुलिस को शक है कि सबूत मिटाने के लिए त्रिशूल को साफ कर दिया गया था. इस पर लगे खून को भी धो दिया गया था. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं. पुलिस ने बताया की मामले की जांच विस्तार से की जा रही है. Share